क्या ब्रेस्ट कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है? कहीं ये ठीक होने के बाद दोबारा तोनहीं लौटेगा? ये सवाल कैंसर के हर मरीज़ के मन में आते हैं. दी लल्लनटॉप की खाससीरीज़ 'शुरुआत हर मोड़ पर' के सातवें एपिसोड में हम इन्हीं के जवाब पता करेंगे.डॉक्टर से जानेंगे कि कैंसर का इलाज कितना सफल होगा, ये किन चीज़ों पर निर्भर करताहै. कैंसर की किस स्टेज तक रिकवरी मुमकिन है. मरीज़ की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री काइलाज पर क्या असर पड़ता है. और, अगर कैंसर लौट आए तो क्या दोबारा भी उसे ठीक किया जासकता है. जानेंगे कई और भी ज़रूरी बातें. तो सुनिए.