सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि कोविड-19 के मामले फिर से क्यों बढ़ रहेहैं. इसके लिए ज़िम्मेदार JN.1 वेरिएंट क्या है. ये कोरोनावायरस के पुराने वेरिएंट्ससे कैसे अलग है. क्या ये ख़तरनाक है? JN.1 वेरिएंट के लक्षण क्या हैं और इससे बचाकैसे जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, कुछ लोगों को गर्मी ज़्यादा क्योंलगती है? दूसरी, गर्मियों में सुबह दही, छाछ पीने के फ़ायदे क्या हैं? वीडियो देखें.