ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ आपका सबसे बड़ा हथियार है टेस्टिंग. इसलिए बहुत ज़रूरी है समयपर टेस्ट करवाना. मगर, कौन सा टेस्ट? इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा दी लल्लनटॉप कीखास सीरीज़ 'शुरुआत हर मोड़ पर' के इस पांचवें एपिसोड में. डॉक्टर से जानेंगे किक्लीनिकल ब्रेस्ट एग्ज़ाम कैसे करते हैं. क्या ये एक सटीक टेस्ट है. मैमोग्राफीकैसे की जाती है. क्या इसे करवाते वक्त दर्द होता है. ब्रेस्ट में गांठ सॉलिड है यासिस्ट, ये किस टेस्ट से पता चलता है. ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड कराना किन मरीज़ों केलिए बेहतर माना जाता है. और, ये सारे टेस्ट कराने के बाद बायोप्सी करने की ज़रूरतक्यों पड़ती है. क्या इससे कैंसर होने का पक्का पता चल जाता है. टेस्ट्स से जुड़े कईऔर सवालों के जवाब भी आपको मिलेंगे. तो सुनिए.