देश में स्वाइन फ्लू के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लिहाज़ा सेहत के इस एपिसोड मेंहम स्वाइन फ़्लू पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि स्वाइन फ़्लू क्या है. येक्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, स्वाइन फ़्लू से बचाव और इलाज कैसे कियाजाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, गर्भनिरोधक गोलियों से जुड़े आम मिथकक्या हैं? दूसरा, किन मसालों को ज़्यादा खाने से बिगड़ती है सेहत? देखें वीडियो.