सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, ये लव हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन क्या है. येकैसे काम करता है. अगर शरीर में लव हॉर्मोन कम बने तो क्या होता है. और, इस हॉर्मोनका लेवल ठीक करने के लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, घंटों फ़ोनचलाने से मुड़ जाती है रीढ़ की हड्डी! दूसरी, नमकीन खाने की तलब क्यों मचती है?वीडियो देखें.