ब्रैडीकार्डिया यानी दिल की धड़कन बहुत धीमे हो जाना. सेहत के इस एपिसोड में हमब्रैडीकार्डिया पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि हार्ट रेट कितनी होने पर इसेब्रैडीकार्डिया कहते हैं. इसके कारण क्या हैं. लक्षण क्या हैं. कौन-से ज़रूरी टेस्टआपको कराने चाहिए. और, ब्रैडीकार्डिया से बचाव व इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दोबातें और पता करेंगे. पहली, बोर होना दिमाग के लिए अच्छा क्यों है? दूसरी, काले चनेखाने के फ़ायदे क्या हैं? वीडियो देखें.