सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे, थायरॉइड ग्रंथि का शरीर में क्या कामहोता है. अगर थायरॉइड ग्लैंड ठीक से काम नहीं कर रहा, तो कौन-सी बीमारियां हो सकतीहैं. इनके क्या लक्षण हैं और बिना दवाएं थायरॉइड ग्रंथि को कैसे हेल्दी रखें. साथही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, बिहार में मांओं के दूध में कैसे पहुंच रहायूरेनियम? दूसरी, तोंद घटाने के लिए ब्रेकफ़ास्ट, लंच, स्नैक्स, डिनर में क्या खाएं?वीडियो देखें.