सेहत के इस ख़ास एपिसोड में हमारे साथ हैं डॉ. अजय प्रताप सिंह, चीफ़ इंटरवेंशनलकार्डियोलॉजिस्ट, एससीपीएम हॉस्पिटल , गोंडा से. और डॉ. रिपन गुप्ता, सीनियरडायरेक्टर, कार्डियोलॉजी, मैक्स हेल्थकेयर, नई दिल्ली से. बात होगी कैसे स्ट्रेस सेदिल को नुकसान पहुंचाता है? हार्ट अटैक आने का रिस्क क्यों बढ़ जाता है? स्ट्रेस कोमैनेज करने की प्रैक्टिकल टिप्स क्या हैं. और भी बहुत कुछ. देखिए वीडियो.