सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, शरीर में कीड़े आते कहां से हैं. इनकेइंफेक्शन के लक्षण क्या हैं. ये शरीर को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं. और इनसे बचाकैसे जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, एक महिला का गर्भाशय, दूसरी महिलामें कैसे लगाया जाता है. दूसरी, ब्रेड हेल्दी नहीं, फिर भी नहीं छोड़ पाते? जानिएइसे खाने का बेहतर तरीका. वीडियो देखें.