सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, सर्दियों में कौन-सी सब्ज़ियां और फल ज़रूरखाने चाहिए और क्यों? साथ ही जानेंगे, इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने के लिए कौन-सीड्रिंक्स पीनी चाहिए. दो बातें और पता करेंगे. पहली, प्रदूषण से बढ़ रहा गठिया!जानिए क्यों और इससे कैसे बचें? दूसरी, पीरियड्स में दर्द से आराम दिलाती हैं ये 5चीज़ें. देखें वीडियो.