अब वो वक्त आ गया है, जब साफ हवा एक लग्ज़री है. देश के कई हिस्सों में प्रदूषण सेबुरा हाल है. AQI रोज़ नए मुकाम छू रहा है. ऐसे में एयर प्यूरीफ़ायर इस्तेमाल करना एकज़रूरत बन गया है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि एयर प्यूरीफ़ायर कैसेकाम करता है. इसे इस्तेमाल करना क्यों ज़रूरी है. और, एयर प्यूरीफ़ायर इस्तेमाल करनेका सही तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्विक कॉमर्स ऐप्स सेदवाइयां मंगवाते हैं? ये गलती न करें. दूसरी, दुनिया का सबसे ख़तरनाक कार्बोहाइड्रेटक्या है? सुनिए.