ब्रेस्ट कैंसर के मरीज़ को क्या इलाज दिया जाएगा? वो पूरी तरह ठीक हो पाएगा यानहीं? ये कैंसर की स्टेज पता चलने के बाद ही तय होता है. इसलिए आज बात करेंगेब्रेस्ट कैंसर की अलग-अलग स्टेजेस के बारे में. दी लल्लनटॉप की खास सीरीज़ 'शुरुआतहर मोड़ पर' का ये छठवां एपिसोड है. इसमें डॉक्टर से जानेंगे कि ब्रेस्ट कैंसर कीकितनी स्टेजेस होती हैं. मरीज़ ब्रेस्ट कैंसर की किस स्टेज में है, इसका पता कैसेलगाया जाता है. और, ब्रेस्ट कैंसर की किस स्टेज तक मरीज़ 100% ठीक हो सकता है.जानेंगे कई और भी ज़रूरी बातें. तो सुनिए.