आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे अगर दाने निकलते हैं तो उसका इलाज क्याहै? पिंपल्स के निशान क्यों रह जाते हैं. अगर निशान रह गए हैं, तो उन्हें हल्काकैसे किया जाए. कौन-सी क्रीम लगाएं. डॉक्टर किस तरह के कॉस्मेटिक इलाज कर सकते हैं.साथ ही पता करेंगे, कुछ बहुत काम की टिप्स. इसके अलावा बात होगी त्योहारों मेंग्लोइंग स्किन के लिए ये क्या टिप्स अपनाएं और शहद को गर्म करना चाहिए या नहीं?सुनिए.