सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, रेड लाइट थेरेपी क्या है. ये कैसे कामकरती है. किन दिक्कतों को ठीक कर सकती है. क्या इसका कोई साइड इफेक्ट भी है. और,रेड लाइट थेरेपी कहां करा सकते हैं. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, कैसेपता चलता है शरीर प्रोटीन नहीं पचा पा रहा? दूसरी, मखाने खाने के फ़ायदे जानते हैं?वीडियो देखें.