सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि STD क्या है. ये क्यों होता है. सेक्स केअलावा, और किन वजहों से ये फैल सकता है. STD के कौन-से लक्षणों को कतई इग्नोर नहींकरना चाहिए. और, STD से बचाव और इलाज का तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पताकरिए. पहली, सनस्क्रीन लगाने से आंखों में जलन क्यों होती है. दूसरी, गन्ना चबानेके फ़ायदे क्या हैं. वीडियो देखें.