ओपन हार्ट सर्जरी. आपने इसका नाम ज़रूर सुना होगा. फिर सोचा भी होगा कि क्या वाकईइस सर्जरी में दिल खोल कर रख दिया जाता है? इसे दिल की सबसे रिस्की सर्जरी मानाजाता है. दरअसल, इस सर्जरी में दिल की धड़कनें रोक दी जाती हैं. अरे, डरने की ज़रूरतनहीं है. दिल को ज़िंदा रखने का पूरा इंतज़ाम होता है. सेहत के इस एपिसोड में हम ओपनहार्ट सर्जरी पर डिटेल में बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि ओपन हार्ट सर्जरी क्याहोती है, इसकी ज़रूरत कब पड़ती है. ओपन हार्ट सर्जरी कैसे की जाती है और, दिल की बाकीसर्जरी, जैसे स्टेंट और बाईपास से, इलाज के मामले में ओपन हार्ट सर्जरी कितनी अलगहै. साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, नींद की 4 स्टेजेस में क्या होता है?दूसरा, दूध पर A1, A2 लेबल का क्या मतलब है? वीडियो देखें.