अगर पेशाब में कई दिनों से झाग बन रहा है, तो ये बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है. सेहतके इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि क्या पेशाब में झाग बनना नॉर्मल है. अगर पेशाबमें झाग बन रहा है तो इसका क्या मतलब है. ऐसा होने पर कौन-से टेस्ट कराने चाहिए.और, पेशाब में झाग न बने, इसके लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करें. पहली,गीले कपड़े घर के अंदर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? दूसरी, असली और मिलावटी पनीर के बीचफर्क कैसे करें? वीडियो देखिए.