सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, बचपन में दूध पीने के फायदे क्या हैं.अगर बचपन में खूब दूध पिया है, तो क्या बुढ़ापे तक हड्डियां कमज़ोर नहीं होंगी. अगरबचपन में ज़्यादा दूध नहीं पिया, बड़े होने के बाद पीना शुरू किया तो क्या इससेहड्डियां दोबारा मज़बूत बन सकती हैं. साथ ही जानेंगे, हड्डियों को मज़बूत बनाने केलिए टिप्स. इससे इतर दो बातें और पता करेंगे. पहली, जापान में फ्लू बना महामारी!भारत को डरने की ज़रूरत? दूसरी, क्या है वायरल 30-30-3 रूल जोहाज़मा दुरुस्त कर देगा. वीडियो देखें.