सेहत: गर्मियों में घमौरियों से कैसे बचना है? डॉक्टर से समझिए
जल्द ही गर्मियां अपना कहर ढाएंगी. पारा 45 पार कर जाएगा. लू चलेगी. तब आपकी स्किन का क्या हाल होगा? खुजली, पसीना, घमौरियां जीना दुश्वार कर देंगी. इस बार गर्मियों में ऐसा न हो, इसलिए हम पहले ही आपको जुगाड़ बता रहे हैं.
19 मई 2025 (Published: 15:44 IST)