समय से पहले मांसपेशियां अपनी ताकत क्यों खोने लगती हैं, कमज़ोर क्यों हो जाती हैं?ये जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से ये भी समझेंगे कि किन लक्षणों से पताचलता है मसल्स वीक हो रही हैं. कौन से टेस्ट करवाने चाहिए. मांसपेशियों को कमज़ोरहोने से कैसे रोक सकते हैं, और अगर मांसपेशियां कमज़ोर ही चुकी हैं तो इलाज क्या है.साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, 'ऑटोफेजी' से कैंसर ठीक होने का दावा कितनासही? दूसरी, सर्दियों में खाइए ये 3 टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स. वीडियो देखें.