सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि अगर इंसान अकेला है और उसे हार्ट अटैक केलक्षण महसूस हों, तो क्या करना चाहिए. हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं. ये भी समझेंगेकि हार्ट अटैक के पहले संकेत और हार्ट अटैक आने के बीच कितना टाइम होता है. दोबातें और पता करेंगे. पहली, क्या अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर से कैंसर हो सकताहै? दूसरी, भारत में अंडों की क्वालिटी क्यों गिर रही है? देखें वीडियो.