सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है. ट्यूमरकितनी तरह का होता है. क्या हर ट्यूमर कैंसर में बदल सकता है. कैसे पता करें ट्यूमरकैंसर वाला है या नहीं. ट्यूमर होने पर कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए और इसकाइलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, रणबीर कपूर के वेपिंग सीन परबवाल! जानिए वेपिंग के नुकसान. दूसरी, मिलावटी कुट्टू के आटे की पहचान कैसे करें?वीडियो देखें.