सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि ब्रश करते हुए कुछ लोगों को खून क्योंआता है. कब डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है. ब्रश करते वक्त खून न आए, इसके लिए क्याकरें. हमें ब्रश कितनी बार करना चाहिए और इसे करने का सही तरीका क्या है. साथ ही,दो बातें और पता करिए. पहली, क्या कफ सिरप सिर्फ 1 महीने तक इस्तेमाल करना चाहिए?दूसरी, वेट लॉस के लिए ऐसा हो ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर! वीडियो देखें.