ऑफिस में डेस्क जॉब करने वाले लोग अमूमन 8-9 घंटे रोज़ बैठे-बैठे बिताते हैं. सेहतके इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, लगातार 8-9 घंटे बैठे रहने से सेहत को किस तरहका नुकसान पहुंचता है. क्या लगातार बैठे रहने से हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ता है. और,ऑफिस में काम करने वाले इस नुकसान से कैसे बच सकते हैं. साथ ही, दो बातें और पताकरिए. पहली, RO का पानी पीने के बाद भी फैल रहा टायफॉइड! दूसरी, अमूल का मस्ती दहीसेफ़ या नही? वीडियो देखें.