सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि हाई ब्लड प्रेशर से सिरदर्द क्यों होनेलगता है. ये सिरदर्द किस तरह का होता है. क्या ये सिरदर्द खुद से ठीक हो जाता है.और, हाई बीपी से सिरदर्द न हो, इसके लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए.पहली, आंखों से जुड़े ये लक्षण दिखें तो चश्मा बदल दें! दूसरी, वेट गेन के लिएब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में क्या खाएं? वीडियो देखें.