सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि किडनियां शरीर में क्या काम करती हैं.अगर किडनियां अपना काम ठीक से न करें तो क्या होता है. किन वजहों से किडनी मेंखराबी आने लगती है. इसके क्या लक्षण होते हैं और अगर किडनियों को हेल्दी रखना है,तो क्या खाना-पीना चाहिए और क्या नहीं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, भारतमें आ गया वज़न घटाने वाला इंजेक्शन मौनजारो, जानिए इसके बारे में A-Z. दूसरी, बादामके साथ ये चीज़ें मत खाइए, बादाम असर नहीं करेगा. वीडियो देखें.