सेहत के इस एपिसोड में एक्सपर्ट से जानेंगे खाने की उन चीज़ों के बारे में, जो दिलऔर दिमाग के लिए अच्छी हैं. ये भी पता करेंगे कि क्या किसी व्यक्ति को इनमें सेकिसी चीज़ से परहेज़ करना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्याज़्यादा पानी पीने से भी किडनी ख़राब हो सकती है? दूसरी, खाने में धनिया कीपत्तियां डालने के ये हैं फायदे! वीडियो देखें.