सेहत के इस स्पेशल एपिसोड में हम मसूड़ों और उनसे जुड़ी समस्याओं पर बात करेंगे.डॉक्टर से जानेंगे कि मसूड़ों में सूजन और दर्द की दिक्कत क्यों होती है. मसूड़ों सेखून आता हो तो क्या करें. मसूड़ों का रंग क्यों बदल जाता है. मसूड़ों और दांतों काहार्ट अटैक से क्या कनेक्शन है. हमें डेंटल क्लीनिंग क्यों करवानी चाहिए. साथ हीजानिए, हेल्दी मसूड़ों के लिए क्या खाएं-पिएं. वीडियो देखें.