सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि जो कोविड वैक्सीन लग चुकी हैं, क्या वोअब भी असरदार हैं. जिन लोगों ने बूस्टर डोज़ नहीं लगवाया, क्या उन्हें बूस्टर डोज़लगवाना चाहिए. कोरोनावायरस के JN.1 वेरिएंट के लक्षण क्या हैं. और, कोविड-19 न हो,इसके लिए क्या किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, शरीर से निकली 8 हज़ारपथरी! गॉलब्लैडर में स्टोन बनने से कैसे रोकें? दूसरी, 3 टिप्स जो विटामिन-डीसप्लीमेंट को असरदार बनाती हैं. वीडियो देखें.