सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों मेंकोविड-19 के मामले क्यों बढ़ रहे हैं. इसके पीछे कौन-सा वेरिएंट हैं. साथ ही समझिएकि क्या भारत में भी कोविड-19 की लहर आ सकती है. हम बचे रहें, इसके लिए क्यासावधानियां बरतना ज़रूरी है. और, जिन लोगों को वैक्सीन और बूस्टर डोज़ लग चुकी है,क्या उनके लिए कोई चिंता की बात है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, जो बाइडेनको प्रोस्टेट कैंसर, जानिए इसके बारे में सबकुछ. दूसरी, चिया सीड्स को भिगोकरखाना चाहिए या भूनकर? वीडियो देखें.