सेहत के इस एपिसोड में एक्सपर्ट से जानेंगे, हरी पत्तेदार सब्ज़ियों को धोने, स्टोरकरने, पकाने और खाने का सही तरीका. समझेंगे कि हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाते हुए क्यासावधानियां बरतनी चाहिए. और, हरी पत्तेदार सब्ज़ियों को कच्चा खाना ज़्यादा फ़ायदेमंदहै या पकाकर. दो बातें और पता करेंगे. पहली, क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को हुआ एक्यूटगैस्ट्रोएंटेराइटिस! क्या होता है ये? दूसरी, दूध, पनीर, खोये में मिलावट करनेवालों की खैर नहीं! वीडियो देखें.