जनवरी है सर्विकल कैंसर अवेयरनेस मंथ. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे,सर्विकल कैंसर क्या होता है. भारत में सर्विकल कैंसर की फिलहाल क्या स्थिति है.सर्विकल कैंसर क्यों होता है. सर्विकल कैंसर के क्या लक्षण हैं. सर्विकल कैंसर केकौन-से टेस्ट करवाने चाहिए. कौन-सी वैक्सीन सर्विकल कैंसर से बचा सकती है और इसे कबलगवाना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, मोज़े पहनकर सोना चाहिए या नहीं?दूसरी, सुबह उठकर ख़ाली पेट पानी पीने के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें.