ब्रेस्ट कैंसर के कई मरीज़ों में सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है. सर्जरी से ट्यूमर तोनिकाल दिया जाता है. लेकिन, अक्सर मरीज़ सर्जरी के बाद कुछ ऐसी गलतियां करते हैं,जिनके चलते रिकवरी मुश्किल हो जाती है. क्या हैं ये आम गलतियां, ये जानेंगे दीलल्लनटॉप की खास सीरीज़ 'शुरुआत हर मोड़ पर' के नवें एपिसोड में. डॉक्टर्स से पताकरेंगे, ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद मरीज़ को कौन-सी एक्टिविटीज़ नहीं करनीचाहिए. अगर पेन किलर्स ले रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. और, कैंसरकी सर्जरी के बाद मरीज़ को अपने खाने-पीने से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.जानेंगे कई और ज़रूरी बातें. तो देखिए.