किसी भी पेशेंट के लिए ब्रेस्ट कैंसर से लड़ना आसान नहीं होता. ऐसे में बहुत ज़रूरीहै कि उसे परिवारवालों, पार्टनर, दोस्तों और करीबियों का सपोर्ट मिले. इमोशनल भी औरप्रैक्टिकल भी. दी लल्लनटॉप की खास सीरीज़ 'शुरुआत हर मोड़ पर' के दसवें एपिसोड मेंजानेंगे कि परिवार और दोस्त कैसे मरीज़ की मदद कर सकते हैं. मरीज़ के खान-पान औरडाइट से जुड़ी किन बातों का घरवालों को ध्यान रखना ज़रूरी है. किस तरह की सोशलएक्टिविटीज़ पेशेंट का स्ट्रेस लेवल कम करती हैं. और, कैंसर पेशेंट्स के लिए बनेसपोर्ट ग्रुप्स का हिस्सा बनने के फायदे क्या हैं. कई और ज़रूरी बातें भी पताकरेंगे. तो देखिए.