सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि लंबे वक्त तक प्रदूषण में रहने सेअस्थमा क्यों हो जाता है. प्रदूषण से फेफड़ों को क्या नुकसान पहुंचता है. सर्दियोंमें स्मॉग और प्रदूषण से कौन-सी हेल्थ प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं. और, अपने फेफड़ों कोप्रदूषण से कैसे बचाएं. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, प्रदूषण से आंखोंमें जलन, खुजली? ये है इलाज. दूसरी, क्या लहसुन शरीर की अंदर से सफ़ाई करता है?जानिए वायरल टिप की सच्चाई. वीडियो देखें.