आपने लव बाइट का नाम सुना है? ये गर्दन पर पड़ती है. अगर लव बाइट गर्दन में सही जगहपड़े, तब तो कोई बात नहीं. लेकिन, गलत जगह पड़ जाए तो मौत तक हो सकती है. जी, कुछसाल पहले मैक्सिको में एक लड़के के साथ ऐसा हो चुका है. उसकी गर्लफ्रेंड ने उसेगर्दन पर लव बाइट दी थी. मगर फिर थोड़ी देर बार लड़के को स्ट्रोक पड़ गया और उसकीमौत हो गई. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि लव बाइट होती क्या है.इससे किस तरह के रिस्क हैं. लव बाइट से स्ट्रोक का खतरा क्यों है और ऐसी किसीदिक्कत से कैसे बच सकते हैं? साथ ही, दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, आपके किलर सेल्सकैंसर को खत्म कर सकते हैं, कैसे? दूसरा, ऑलिव ऑयल कब फ़ायदेमंद और कब नुकसानदेह?वीडियो देखें.