बुखार आना एक बहुत आम दिक्कत है. हममें से हर किसी को कभी-न-कभी बुखार आता ही है.सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से समझेंगे कि बुखार क्यों चढ़ता है? क्या बुखारउतारने के लिए, दवा लेनी चाहिए? बुखार की कौन सी दवा सबसे सेफ़ है? और, इस दवा कोकब-कब खाना चाहिए? इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, खांसी से सिर में दर्द?ये रहा इलाज. दूसरी, मुनक्का खाने के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें.