वर्ल्ड लंग डे पर डॉक्टर से जानिए, क्यों आपके फेफड़े आपसे जल्दी बूढ़े हो जाते हैं.कैसे पता चलता है कि फेफड़े समय से पहले बूढ़े हो रहे हैं. फेफड़ों की क्षमताजांचने के लिए कौन-से टेस्ट करवाएं और फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए क्या करें. साथही, दो बातें और पता करिए. पहली, पैरासिटामॉल से ऑटिज़्म हो सकता है? दूसरी, फेफड़ोंको हेल्दी रखने के लिए क्या खाएं? वीडियो देखें.