मरने के बाद आत्मा के साथ क्या होता है, ये हमें नहीं पता. लेकिन, शरीर में कैसेबदलाव आते हैं और कौन-सा अंग कितनी देर तक ज़िंदा रहता है. ये हम ज़रूर पता कर सकतेहैं. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर साहब से जानिए कि मरने के बाद शरीर में क्याहोता है. उसमें कैसे-कैसे बदलाव होते हैं. और, मरने के बाद शरीर का कौन-सा अंगकितनी देर तक ज़िंदा रहता है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, हमें उल्टीक्यों आती है, इसे ठीक कैसे करें? दूसरी, Junk Food छोड़ना है तो कौन-सी टिप्सआएंगी काम? वीडियो देखें.