स्किन जलने पर तुरंत बर्फ लगाने दौड़ते हैं? ये काम भूल से भी न करें
बर्फ को जिस जगह लगाया जाता है, वहां का तापमान कम हो जाता है. इससे मरीज़ को कोल्ड बर्न हो सकता है. कोल्ड बर्न यानी बर्फ को ज़्यादा देर स्किन पर रखने से जलन या नुकसान होना.

कभी गर्म कढ़ाही से उंगलियां छू गईं. कभी पूड़ियां तलते हुए तेल की कुछ बूंदें हाथ पर आ गिरीं. किचन में काम करते हुए ये हादसे होना बड़ा आम है. जब कभी ऐसा कुछ होता है, तो हम तुरंत फ्रिज की ओर दौड़ते हैं, ताकि जली स्किन पर बर्फ लगा सकें.
अगर आप भी मानते हैं कि जलने पर सबसे पहले बर्फ लगानी चाहिए, तो जान लीजिए कि ऐसा कतई नहीं करना चाहिए. जले हुए हिस्से पर कभी भी तुरंत बर्फ नहीं लगानी चाहिए. मगर क्यों?
स्किन जल जाए तो उस पर बर्फ लगानी चाहिए या नहीं?ये हमें बताया डॉक्टर रमनजीत सिंह ने.

अगर किसी व्यक्ति की स्किन जल जाए. जलने की वजह चाहें केमिकल हो, करंट हो या कोई गर्म चीज़. ऐसे मामलों में बर्फ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. अक्सर घरों में बर्फ मौजूद होती है. लोग जलन कम करने के लिए तुरंत बर्फ लगा देते हैं, लेकिन इससे मरीज़ को फायदे की जगह नुकसान ज़्यादा हो सकता है.
डॉक्टर्स जले पर बर्फ लगाने से क्यों मना करते हैं?कई बार बर्फ गंदे पानी से बनी हो सकती है. कभी-कभी हमें नहीं पता होता कि बर्फ कहां से आई है. अगर बर्फ साफ नहीं है, तो वो जले हुए हिस्से पर इंफेक्शन की वजह बन सकती है. वहीं, बर्फ को जिस जगह पर भी लगाया जाता है, वहां का तापमान कम हो जाता है. इस कम तापमान की वजह से मरीज़ को कोल्ड बर्न हो सकता है. कोल्ड बर्न यानी बर्फ को ज़्यादा देर स्किन पर रखने से जलन या नुकसान होना. इसलिए, जली हुई जगह पर बर्फ को बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए.

अगर किसी की स्किन जल गई है, तो जले हुए हिस्से को ठंडे पानी से 15–20 मिनट तक धोना चाहिए. अगर बिजली का करंट लगा है, तो तुरंत मेन स्विच बंद करें और मरीज़ को वहां से दूर करें. केमिकल की वजह से स्किन जली है, तो शरीर पर जो कपड़े या बेल्ट हैं, उन्हें तुरंत हटा दें. मरीज़ के शरीर को ठंडे सूती कपड़े से ढक दें. अगर किसी गर्म चीज़ से जलन हुई है, तो मरीज़ को ठंडे वातावरण में रखें. ठंडे पानी से धोने के बाद अगर बहुत दर्द हो, तो आइबुप्रोफेन दे सकते हैं. साथ ही, मरीज़ को तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं. अगर घर में कोई माइल्ड स्टेरॉयड क्रीम हो, तो ठंडे पानी से धोने के बाद उसे लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है, देरी न करें.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: सेहत: ब्रश करते वक्त दांतों, मसूड़ों से खून आए तो ये करें!