The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Health
  • why does prostate size increase with age and can it be cured only with medicine

पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि का साइज़ क्यों बढ़ जाता है? क्या इसे सिर्फ दवा से ठीक कर सकते हैं?

प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों की पेशाब की थैली के नीचे होती है. इस ग्रंथि के अंदर से पेशाब की नली निकलती है. प्रोस्टेट ग्रंथि का साइज़ एक उम्र के बाद बढ़ जाता है.

Advertisement
why does prostate size increase with age and can it be cured only with medicine
दुनियाभर के पुरुषों में प्रोस्टेट एनलार्जमेंट की समस्या तेज़ी से बढ़ी है (फोटो: Freepik)
1 अक्तूबर 2025 (Published: 02:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ना एक बहुत ही आम समस्या है. कितनी आम? द लैंसेट जर्नल में छपी एक स्टडी के मुताबिक, दुनियाभर के पुरुषों में प्रोस्टेट एनलार्जमेंट की समस्या तेज़ी से बढ़ी है. यही नहीं, स्टडी से ये भी पता चला कि साउथ एशिया में बांग्लादेशी पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने की समस्या सबसे ज़्यादा है. करीब 129 प्रतिशत. दूसरे नंबर पर भारत है. यहां 90.9% पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ जाता है. 

अब जब समस्या इतनी आम है, तो इसका इलाज भी आसान होना चाहिए. बिलकुल है. दवाइयां और सर्जरी. लेकिन पुरुषों में प्रोस्टेट सर्जरी को लेकर काफ़ी ग़लतफहमियां हैं. जिन्हें हम दूर करेंगे. लेकिन पहले डॉक्टर से जानेंगे, पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज़ क्यों बढ़ जाता है. प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने से क्या होता है. किन लोगों को प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने पर सर्जरी करवानी पड़ती है. प्रोस्टेट सर्जरी को लेकर फैले कुछ आम मिथक क्या हैं, और प्रोस्टेट सर्जरी के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज़ क्यों बढ़ जाता है?

ये हमें बताया डॉक्टर भूपत सिंह भाटी ने. 

dr bhoopat singh bhati
डॉ. भूपत सिंह भाटी, कंसल्टेंट, यूरोलॉजी एंड एंड्रोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल, पुणे

प्रोस्टेट ग्लैंड यानी ग्रंथि पुरुषों में पाई जाती है. ये पेशाब की थैली के नीचे होती है. इस ग्रंथि के अंदर से पेशाब की नली निकलती है. प्रोस्टेट ग्रंथि का साइज़ एक उम्र के बाद बढ़ जाता है. 50 की उम्र के बाद पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज़ बढ़ना सामान्य है. ज़रूरी नहीं प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने पर पेशेंट में लक्षण दिखें. ये उम्र के साथ होना वाला एक सामान्य बदलाव है.

प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने के रिस्क

-प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज़ बढ़ना उम्र के साथ होने वाला सामान्य बदलाव है

-लेकिन प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने से कैंसर का रिस्क होता है

-इसलिए 50 पार करने के बाद डॉक्टर से जांच करवाना ज़रूरी है

-जिससे पता चल सके कि कहीं प्रोस्टेट कैंसर तो नहीं हो गया

प्रोस्टेट की सर्जरी क्यों करवानी पड़ती है?

प्रोस्टेट सर्जरी की ज़रूरत उन मरीज़ों को पड़ती है, जिनमें गोलियां काम नहीं करतीं. पहले मरीज़ की जांच होती है. फिर उसके बाद ज़रूरी दवाइयां दी जाती हैं. जिन मरीज़ों पर दवाइयां असर नहीं करतीं, उनकी सर्जरी करनी पड़ती है. 

अगर मरीज़ को दवाइयां खाने से इंफेक्शन हो जाए. तब भी सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है. 

अगर मरीज़ को पेशाब होना बंद हो जाए. उसकी पेशाब रुक जाए, तो ये एक मेडिकल इमरजेंसी है. इस सिचुएशन में ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ती है. आजकल नई टेक्नोलॉजी की वजह से रिकवरी बहुत तेज़ हो गई है. 

prostate gland
50 की उम्र के बाद पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज़ बढ़ना सामान्य है (फोटो: Freepik)
प्रोस्टेट सर्जरी को लेकर फैले कुछ आम मिथक

प्रोस्टेट सर्जरी को लेकर लोगों में कई मिथक फैले हैं. जैसे कुछ को लगता है कि ये सर्जरी बार-बार करवानी पड़ती है. लेकिन अगर आप किसी अच्छे डॉक्टर से सर्जरी कराएं, तो बार-बार सर्जरी कराने की ज़रूरत नहीं है. 

कई लोगों को लगता है कि प्रोस्टेट सर्जरी के बाद पेशाब की नली को नुकसान पहुंचता है. इससे पेशाब लीक होने लगती है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर अच्छे डॉक्टर से इलाज होगा, तो पेशाब लीक नहीं होगी.  

लोगों के मन में सेक्शुअल लाइफ को लेकर भी काफी सवाल होते हैं. आजकल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सर्जरी की जाती है. इसलिए सर्जरी के बाद सेक्शुअल लाइफ और फर्टिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता.

प्रोस्टेट सर्जरी के बाद किन बातों का ध्यान रखें? 

आजकल प्रोस्टेट की सर्जरी लेज़र और छोटे-से चीरे से की जाती है. सर्जरी के बाद मरीज़ को हेल्दी और बैलेंस्ड खाना खाने की सलाह दी जाती है. कब्ज़ न होने पाए, ये ध्यान रखना है. भारी सामान और वज़न नहीं उठाना है. दवाओं को टाइम पर लेना है. डॉक्टर एंटीबायोटिक और सूजन कम करने की दवा देते हैं. ये दवाएं हफ्ताभर खानी पड़ती हैं. इस दौरान आप अपने नॉर्मल काम कर सकते हैं. ऑपरेशन के बाद हर कुछ समय में डॉक्टर से चेकअप करवाते रहें. 

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, ये लक्षण नज़रअंदाज़ न करें

Advertisement

Advertisement

()