The Lallantop
Advertisement

क्या कफ सिरप सिर्फ एक महीने तक इस्तेमाल करना चाहिए?

अक्सर दवाइयों पर लिखा होता है कि उन्हें कितने समय तक सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. कफ सिरप की बोतल पर भी ये जानकारी होती है.

Advertisement
how long can you safely take cough syrup
आपके घर में कितने महीनों से कफ सिरप रखा हुआ है?
pic
अदिति अग्निहोत्री
15 मई 2025 (Published: 04:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मौसम बदला नहीं कि तबियत ख़राब होने लगी. खांसी आने लगी. सर्दी-जुकाम हो गया. अब इनसे निपटने के लिए लोग अक्सर कफ सिरप पीते हैं. इससे झटपट आराम भी मिल जाता है. फिर यही कफ सिरप की बोतल तब तक इस्तेमाल होती रहती है जब तक वो खत्म नहीं हो जाती या फिर उसकी एक्सपायरी डेट नहीं आ जाती.

मगर कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कफ सिरप को सिर्फ एक महीने तक इस्तेमाल करना चाहिए. उसके बाद नहीं क्योंकि फिर उसके काम करने की क्षमता घट जाती है. यानी कफ सिरप पीने के बाद भी कोई असर नहीं होता.

अब क्या वाकई ये सच है? क्या कफ सिरप को एक महीने से ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? ये हमने पूछा आकाश हेल्थकेयर में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रभात रंजन सिन्हा से.

dr prabhat ranjan sinha
डॉ. प्रभात रंजन सिन्हा, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, आकाश हेल्थकेयर

डॉक्टर प्रभात कहते हैं कि अक्सर दवाइयों पर लिखा होता है कि उन्हें कितने समय तक सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है. कफ सिरप की बोतल पर भी ये जानकारी होती है. हालांकि आम सलाह यही है कि कफ सिरप को एक महीने से ज़्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

दरअसल, जब कफ सिरप को खोला जाता है तब वो हवा, नमी और बैक्टीरिया के संपर्क में आता है. इससे उसकी क्वालिटी प्रभावित होती है और उसका असर धीरे-धीरे कम होने लगता है. कफ सिरप में अक्सर शुगर, प्रिज़रवेटिव्स और दूसरी चीज़ें डाली जाती हैं. जिससे बैक्टीरिया या फंगस के पनपने का रिस्क रहता है. कई बार सिरप का रंग, स्वाद और गंध भी बदल जाती है. ऐसा सिरप पीने से, खासकर बच्चों और बुज़ुर्गों को दिक्कत हो सकती है. इसलिए, एक महीने से ज़्यादा कफ सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही, हर बार पीने के बाद उसका ढक्कन कसकर बंद करना चाहिए.

cough syrup
कोशिश करें कि कफ सिरप को एक महीने से ज़्यादा इस्तेमाल न करें (फोटो:Freepik)

अगर कफ सिरप पर लिखा है कि उसे खोलने के कितने दिन बाद तक इस्तेमाल किया जा सकता है, तो उसका पालन करें. अगर नहीं लिखा है, तब एक महीने के भीतर सिरप पीकर खत्म कर दें.

कफ सिरप कैसे स्टोर करना है, वो जानना भी ज़रूरी है. आमतौर पर, कफ सिरप की बोतल पर लिखा होता है कि उसे स्टोर करने का सही तरीका क्या है. माने उसे फ्रिज में रखना है या रूम टेंप्रेचर पर. अगर बोतल पर लिखा है कि उसे रूम टेंप्रेचर पर रखें, तो कफ सिरप को किसी सूखी जगह पर रखें. बोतल को धूप या गर्मी से बचाएं. अगर सिरप को ठंडी जगह पर रखने की सलाह दी गई हो, तो उसे फ्रिज में रखें. सिरप को फ्रीजर में न जमाएं. बहुत ठंडे या फ्रीजिंग टेंप्रेचर में रखने से कुछ सिरप खराब भी हो सकते हैं. आप चाहें तो फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं कि सिरप कैसे रखना है.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: ब्रश करते वक्त दांतों, मसूड़ों से खून आए तो ये करें!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement