शादियों में खुल रहे हैंगओवर उतारने वाले 'IV ड्रिप बार', लेकिन ये काम कैसे करती है?
इन दिनों शादियों में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. वेन्यू पर 'IV बार' बनाने का, ताकि मेहमानों का नशा उतारा जा सके.

सोशल मीडिया पर एक रील भयंकर वायरल है. इसमें शादी में आए मेहमान IV ड्रिप लगाए बैठे हैं. बिल्कुल वैसे ही, जैसा आपने अस्पतालों में देखा होगा. ये है IV Bar. एक नया वेडिंग ट्रेंड. हाई-प्रोफाइल शादियों में इन IV Bars का चलन तेज़ी से बढ़ा है. वेडिंग वेन्यू पर बाकायदा IV बार बनाए जा रहे हैं, और यहां दी जा रही है ‘हैंगओवर IV ड्रिप’.
अब शादी है तो मौज-मस्ती भी खूब होगी. शादी के फंक्शंस में अल्कोहल यानी शराब भी सर्व की जाती है. कई लोग जमकर शराब पीते हैं. फिर अगले दिन होता है हैंगओवर. यानी सिर में दर्द, थकान, उबकाई और उल्टी.
पर ऐसा होता क्यों है? वो इसलिए, क्योंकि शराब से होता है डिहाइड्रेशन. यानी शरीर में पानी की कमी. डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बिगड़ जाता है. माने शरीर में मौजूद मिनरल्स जैसे सोडियम, पोटाशियम, कैल्सियम, फॉस्फेट वगैरह का तालमेल बिगड़ जाता है.
शराब पीने से खून की नसें भी फैल जाती हैं. इससे सिरदर्द, उबकाई, कमज़ोरी और थकान जैसे लक्षण महसूस होते हैं. इसे ही हैंगओवर कहते हैं. और, इसी हैंगओवर से निपटने के लिए मेहमानों को दी जाती है IV ड्रिप.
मगर ये ‘हैंगओवर IV ड्रिप’ कैसे काम करती है, ये हमने पूछा सी.के. बिड़ला हॉस्पिटल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसिन के एसोसिएट डायरेक्टर, डॉक्टर तुषार तायल से.

डॉक्टर तुषार बताते हैं कि हैंगओवर IV ड्रिप एक तरह की हाइड्रेशन थेरेपी है. इससे इलेक्ट्रोलाइट्स और विटामिंस, नसों के ज़रिए सीधे खून में पहुंचते हैं. उनका असर जल्दी होता है और हैंगओवर भी जल्दी उतरता है.
हैंगओवर IV ड्रिप में आमतौर पर सलाइन यानी नमक और पानी का घोल, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिंस, विटामिन C और ग्लूकोज़ होता है. कभी-कभी उबकाई से आराम दिलाने वाली दवा भी दी जाती है. लेकिन ये सिर्फ डॉक्टर के कहने पर ही दी जानी चाहिए.
हैंगओवर IV ड्रिप से शरीर में पानी की कमी दूर होती है. मिनरल्स का बैलेंस भी सुधरता है. ये डिहाइड्रेशन, थकान और सिरदर्द में काफी जल्दी आराम पहुंचाती है. अगर उबकाई की दवा मिली है, तो उबकाई में भी राहत मिलती है.
हालांकि इससे हैंगओवर पूरी तरह खत्म नहीं होता. सिर्फ कुछ लक्षणों से ही आराम मिलता है.
अगर आप हैंगओवर IV ड्रिप लेने की सोच रहे हैं या शादी के फंक्शन में IV बार बनवाना चाहते हैं, तो पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.
हैंगओवर उतारने के कुछ और विकल्प भी हैं. जैसे ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीजिए. आप ORS या नारियल पानी भी पी सकते हैं. खूब आराम करिए. हल्का खाइए, जैसे फल या टोस्ट. उबकाई से राहत पाने के लिए अदरक या पुदीने की चाय पी सकते हैं.
हैंगओवर से बचने का एक तरीका और है. क्या? शराब से दूरी. ये सबसे सस्ती और हेल्दी टिप है.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: सेहत: सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से कैसे रोकें?



