क्या आपको बहुत थकान लगती है? क्या आप इस थकान को अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं? येसोचकर कि थकान ज़्यादा काम करने की वजह से होगी. या फिर आराम न करने की वजह से. अगरआपका जवाब हां है तो सावधान हो जाइए. ‘थकान’ किडनी की बीमारी का एक अहम लक्षण है.ये किडनी के खराब होने का संकेत है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिएकि थकान और किडनी की बीमारी के बीच कनेक्शन क्या है? इससे बचाव और इलाज कैसे कियाजाए? साथ ही जानिए, कौन-सी दूसरी वजहें हैं जिनकी वजह से थकान महसूस होती है. इसएपिसोड में हम दो बातें और जानेंगे. पहला, खाना खाने के बाद घबराहट क्यों होती है?दूसरा, किस विटामिन की कमी से होता है कब्ज़? वीडियो देखें.