सेहतः क्या किडनी खराब होने की निशानी है हर वक्त थकान?
हमेशा थके-थके रहते हैं तो क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ हो सकता है.
Advertisement
क्या आपको बहुत थकान लगती है? क्या आप इस थकान को अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं? ये सोचकर कि थकान ज़्यादा काम करने की वजह से होगी. या फिर आराम न करने की वजह से. अगर आपका जवाब हां है तो सावधान हो जाइए. ‘थकान’ किडनी की बीमारी का एक अहम लक्षण है. ये किडनी के खराब होने का संकेत है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि थकान और किडनी की बीमारी के बीच कनेक्शन क्या है? इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए? साथ ही जानिए, कौन-सी दूसरी वजहें हैं जिनकी वजह से थकान महसूस होती है. इस एपिसोड में हम दो बातें और जानेंगे. पहला, खाना खाने के बाद घबराहट क्यों होती है? दूसरा, किस विटामिन की कमी से होता है कब्ज़? वीडियो देखें.