The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Health
  • actress rhea chakraborty considering egg freezing what is it & how is it done

रिया चक्रवर्ती मां बनने के लिए एग फ्रीजिंग कराएंगी, किस महिला के लिए सेफ है ये तकनीक?

एग फ्रीज़िंग में महिला के एग्स को बाहर निकालकर फ्रीज़ कर दिया जाता है, ताकि जब कभी बच्चा चाहिए हो तो उनका इस्तेमाल किया जा सके.

Advertisement
actress rhea chakraborty considering egg freezing what is it & how is it done
बॉलिवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती
pic
अदिति अग्निहोत्री
24 दिसंबर 2025 (Published: 03:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एग फ्रीज़ कराने की सोच रही हैं. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से बातचीत में उन्होंने कहा,

'मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीज़िंग के लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास गई थी. मैं इस बारे में सोच रही हूं. ये एक अजीब स्थिति है, क्योंकि एक तरफ़ बॉडी क्लॉक आपको बता रही होती है कि अब बच्चे होने चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ़ दिमाग कहता है कि आपके पास पहले से ही बच्चा है- आपका ब्रांड. आपका बिज़नेस. जिसे बड़ा करने की ज़रूरत है.'   

The Lallantop: Image Not Available
40 की उम्र के बाद एग्स की क्वालिटी कम होने से प्रेग्नेंसी में मुश्किल आने लगती है (फोटो:Freepik)

35-40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करने में कुछ चिंताएं होती हैं. जैसे एग्स की क्वालिटी कम होना. कंसीव करने में दिक्कत आना. उम्र बढ़ने पर शरीर में कुछ हॉर्मोन्स कम हो जाते हैं. इससे ओवुलेशन में दिक्कत आती है. ओवुलेशन यानी वो समय, जब महिला की ओवरी से एग रिलीज़ होता है. इसलिए, कई लोगों को लगता है कि अगर एक 'खास उम्र' बीत गई. तो महिला का प्रेग्नेंट होना नामुमकिन होगा. पर ऐसा है नहीं. महिलाओं के पास एग फ्रीज़िंग जैसा अच्छा ऑप्शन मौजूद है.

एग फ्रीज़िंग क्या है. कैसे की जाती है. एग फ्रीज़ कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. ये सब हमने पूछा, मैक्योर हॉस्पिटल, दिल्ली में ऑब्सटेट्रिक्स, गायनेकोलॉजी एंड आईवीएफ डिपार्टमेंट की हेड, डॉ. गीता जैन से.

dr geeta jain
डॉ. गीता जैन, हेड, ऑब्सटेट्रिक्स, गायनेकोलॉजी एंड आईवीएफ, मैक्योर हॉस्पिटल, दिल्ली

डॉक्टर गीता बताती हैं कि एग फ्रीज़िंग में महिला के एग्स को बाहर निकालकर फ्रीज़ कर दिया जाता है, ताकि भविष्य में जब बच्चा चाहिए हो, उनका इस्तेमाल किया जा सके. एग फ्रीज़ करने से पहले, महिला को कुछ दिनों तक हॉर्मोनल दवाएं दी जाती हैं ताकि एक साथ ज़्यादा एग्स तैयार हों. फिर एक छोटी प्रक्रिया से ये एग्स निकाल लिए जाते हैं. इसके बाद, उन्हें एक खास तकनीक से फ्रीज़ करके स्टोर किया जाता है. फिर जब महिला चाहे, इन फ्रीज़ अंडों की मदद से प्रेग्नेंसी प्लान कर सकती है.

egg freezing
एग फ्रीज़िंग से बाद में प्रेग्नेंट होना आसान हो जाता है (फोटो: Freepik)

अगर कोई 33 साल की महिला अपने एग्स फ्रीज़ कराना चाहती है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. एक उम्र के बाद महिला के एग्स की क्वालिटी कम होने लगती है. 35-40 की उम्र के बाद ये क्वालिटी तेज़ी से घटती है. मेडिकली 28 से 35 साल के बीच एग फ्रीज़ कराना सबसे असरदार माना जाता है. लेकिन, एग फ्रीज़िंग से पहले सही काउंसलिंग होना बहुत अहम है ताकि महिला मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार रहे. एग फ्रीज़िंग का फ़ैसला किसी दबाव में नहीं, बल्कि सोच-समझकर और IVF एक्सपर्ट की सलाह पर ही लेना चाहिए.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: बच्चों पर ज़रूरत से ज़्यादा सख्त तो नहीं? टाइगर पेरेंटिंग को समझ लीजिए

Advertisement

Advertisement

()