1 फरवरी 2022 यानी बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार उत्तर प्रदेश कीराजधानी लखनऊ पहुंचे थे. कन्हैया लखनऊ के कांग्रेस दफ़्तर में कार्यकर्ताओं सेमुलाकात कर यूपी में पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच एक युवक नेकन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी. हालांकि, कांग्रेस नेताओं का दावा है कि येस्याही नहीं, बल्कि एक किस्म का एसिड था. घटना के बाद कन्हैया कुमार से जुड़ा एकदावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल दावे में दो अलग-अलग वीडियो हैंजिनमें भीड़ के साथ नारों का शोर सुनाई दे रहा है. देखिए वीडियो.