देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत लगातार बढ़ रही है. बहुत लोग परेशान हैं. लेकिनकुछ परेशान न होने वाले लोग कह रहे हैं कि पिछली सरकार पर तेल का लोन था, जो येसरकार चुकता कर रही है, इसलिए कीमत बढ़ेगी ही. ये लोन 43,000 करोड़ रुपये का है, जोयूपीए की सरकार ने ईरान को पेट्रोल खरीदने के बदले नहीं चुकाए हैं. अब मोदी सरकारने ये पैसे चुका दिए हैं और इसी वजह से भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. क्याये सच है? वीडियो में है.