सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. एक अख़बार की कटिंगशेयर की जा रही है. अख़बार की कटिंग में छपी ख़बर के मुताबिक़, मध्य प्रदेश में सरकार1.20 लाख सरकारी स्कूलों में से 1.08 लाख स्कूलों को बंद करने जा रही है. और बाकीके 12 हज़ार स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज़ पर विकसित करने की जानकारी भी वायरलकटिंग में है. सच्चाई क्या है, देखिए ये वीडियो.