अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो गई है.फिल्म देखकर निकले दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. इसी बीच एक वीडियोवायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शाहरुख खान की किसी फिल्म का नेगेटिव रिव्यू देतेहुए दिख रही है.वीडियो में महिला कहती दिख रही हैं कि- मूवी, बहुत बोरिंग है. फिल्म में कुछ लॉजिकही नहीं था, क्लाइमेक्स में थोड़ा-बहुत दम दिखाने की कोशिश की है. SRK ने तो बहुतdedication बहुत sincereity डाली है फिल्म में, उन्होंने फिल्म में जान लगा दी है.तो इतने बड़े एक्टर जो इतना जान लगा के काम करते हैं, उनको ऐसी स्क्रिप्ट में देखनाअच्छा नहीं लगता. म्यूजिक भी चुराया हुआ लग रहा था. फिल्म में बिना वजह सब स्टार्सको क्यों लाया समझ नहीं आया. थिएटर का क्राउड इतना जानदार था इसलिए मैं उठ के नहींगई. हमे बहुत अच्छे स्क्रिप्ट की ज़रूरत है, फिल्म में कुछ ज्यादा दम नहीं है. बहुतइल्लॉजिकल स्क्रिप्ट थी, यहाँ से उठा के वहां किया है. मैं इसे मात्र 2 स्टारदूंगी. इस वायरल वीडियो के फैक्टचेक का सच क्या निकला जानने के लिए देखिए पड़ताल.