‘दी लल्लनटॉप’ देश में चल रहे लोकसभा चुनाव की ग्राउंड से सीधी कवरेज आप तक पहुंचारहा है. इसके अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ सेबचने के लिए वर्कशॉप भी कर रहा है. साथ ही, लोगों से जान रहा है कि उन्हें किनख़बरों के फ़ेक होने पर शक है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची दिल्ली. यहां ‘दीलल्लनटॉप’ के रिपोर्टर नीरज ने ऐसी ही वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंड कर रही जाह्नवी कोएक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहती हैं जिसमें दावा कियाजा रहा है कि दिल्ली और बैंगलोर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आतंकी हमला हो सकतेहैं. हमने इस दावे की पड़ताल की.